‘मैं विराट कोहली का फैन हूं, लेकिन सचिन उनसे महान बल्लेबाज है’

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महानतम बल्लेबाज माना जाता है. दोनों खिलाड़ियों को प्रशंसक और दिग्गज क्रिकेट विशेषज्ञ समय समय पर तुलना करते रहते हैं. कुछ दिग्गजों का मानना है कि सचिन तेंदुलकर महान खिलाड़ी हैं, तो वही कुछ लोगों का मानना है कि विराट कोहली बड़े खिलाड़ी हैं.

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं विराट कोहली अभी तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. कुछ समय पहले जब विराट कोहली अपने फॉर्म के शिखर पर थे तो उस समय लोगों का मानना था कि सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली तोड़ देंगे. यह लगभग 3 साल पहले की बात है. इसके बाद समय ने करवट बदली और विराट कोहली नवंबर 2019 में अपना 70वां शतक लगाने के बाद अभी तक एक भी शतक नहीं पाये है.

नवंबर 2019 के बाद विराट कोहली के फॉर्म में काफी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि विराट कोहली उसके बाद भी रन बना रहे हैं. लेकिन लोगों को पहले वाले विराट कोहली कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं जो गेंदबाजों पर हावी हुआ करते थे.
हाल ही में विराट कोहली के एक प्रशंसक ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना करते हुए ट्वीटर पर एक मीम शेयर करते हुए बताया है कि सचिन तेंदुलकर विराट कोहली से महान क्यों है?

vkgoat18 नाम के यूजर ने बताया है कि क्यों सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली से बड़ा बल्लेबाज मानना चाहिए. यूजर जो कि किंग कोहली का प्रशंसक मालूम पड़ता है. उसने बताने की कोशिश की है कि जब सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते थे तो उस समय कई टॉप लेवल के खिलाड़ी भी खेलते थे.

https://twitter.com/goat18fc/status/1536983509864042496

यूजर ने बताया है कि कैसे सचिन के सिलेबस में मुथैया मुरलीधरन, मैकग्रा, शेन बांड, शेर्न वार्न, ब्रेट ली, रिकी पोंटिंग, शोएब अख्तर, शॉन पोलाक, वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रोस, डेनियल विटोरी, एलन डोनाल्ड और वकार यूनिस थे. विराट कोहली के सिलेबस में स्टेन, स्टॉर्क, रबाडा, बांड, लियोन, एंडरसन, बोल्ट और पैटकमिंस शामिल थे.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *