विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 180 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पहली बार इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आ रही हैं. इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी अपने शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. 11वें ओवर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 71 रन है. दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के साथ साथ मिडिल ऑर्डर के भी बल्लेबाज इस मैच में नाकाम साबित हो रहे हैं.
पिछले दोनों मैचों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर इस मैच में 5 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. 11वें ओवर की आखिरी गेंद हर्षल पटेल की धीमी गति की ऑफ कटर गेंद थी. जो 127Kph की गति की एक लेंथ गेंद थी. डेविड मिलर इस गेंद के लेग साइड में रहता है और शॉट मारने के लिए देर से बल्ला उठाता है. इसके बाद शॉट को देखता है. लेकिन गेंद डेविड मिलर को चकमा देती हुई हवा में कवर की ओर चली जाती है. वहां फील्डिंग कर रहे ऋतुराज गायकवाड हवा में छलांग लगा कर एक हाथ से सिर के ऊपर कैच को पकड़ लेता है और डेविड मिलर की पारी का अंत कर देता है.
भारत के लिए डेविड मिलर का विकेट बहुत ही महत्वपूर्ण विकेट है. पिछले दो मैचों में डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. और भारत की जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही है. तीसरे मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया है.
इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 35 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के की मदद से बेहतरीन 57 रन बनाए हैं. तो वही दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली है. वही इस मैच में यूज़वेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए हैं.