भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. बारिश के कारण मैच काफी देर से शुरू हुआ. लेकिन दोबारा बारिश शुरू हो जाने के कारण मैच को रोक देना पड़ा और यह सीरीज बराबरी पर खत्म हुई. इसी बीच ऋतुराज गायकवाड से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर प्रशंसक काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में ऋतुराज गायकवाड अपने साथी खिलाड़ियों के साथ डगआउट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक ग्राउंड मैन उसके साथ सेल्फी लेता हुआ नजर आ रहा है. जो ऋतुराज गायकवाड को बिल्कुल ही पसंद नहीं आता है और अपने हाथ से उसे पीछे करते हुए सेल्फी लेने से इनकार कर देते हैं. जिसके कारण प्रशंसकों को ऋतुराज का यह व्यवहार काफी रूड लग रहा है.
खिलाड़ियों को डगआउट में मोबाइल उपयोग करना सख्त मना है. जिसके कारण खिलाड़ी मैदान पर आने से पहले अधिकारियों को मोबाइल और दूसरी चीजें जमा करा देते हैं. खिलाड़ियों को मैच के दौरान फोन इस्तेमाल करने पर सख्त पाबंदी है.
पांच टेस्ट मैचों की टी-20 सीरीज के फाइनल मुकाबले को बारिश के कारण 19-19 ओवर का कर दिया गया था. लेकिन मैच जैसे ही शुरू हुआ 3.3 ओवर खेलने के बाद फिर से बारिश शुरू हो गई और मैच को रोकना पड़ गया. इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब थी और 3.3 ओवर में 28 रन के स्कोर पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गवां चुके थे.