‘छोटी से छोटी मदद भी बड़ी है’, असम को मुश्किल में देख रियान पराग का रो पड़ा दिल

भारत के असम राज्य में इस समय बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा रखी है. हर साल की तरह इस साल भी हजारों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, औरतें अपने घर को छोड़कर महफूज स्थान पर जा रहे हैं. असम की बदहाली की तस्वीर सामने आने के बाद पूरा देश चिंता में डूबा हुआ है. वहां के हालात देखकर सभी का दिल पसीज रहा है. इसी बीच भारत के युवा खिलाड़ी रियान पराग ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है और प्रशंसकों से मदद की अपील की है.

असम में हर साल की तरह इस साल भी मानसून के दौरान बाढ़ के कारण बदहाली की तस्वीर सामने आई है. बाढ़ से प्रभावित लोग अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित जगह पर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इस समय राज्य की हालत बहुत ही खराब है. अपने गृह जिला की ऐसी तस्वीर देखकर रियान पराग अपने इमोशन पर खुद को काबू नहीं रख सके और ट्विटर पर उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

रियान पराग अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘अगर आप असम की चाय सेलिब्रेट करते हैं तो आपको असम में आई बाढ़ को लेकर भी चिंता करनी चाहिए. कितने सारे लोग अपने घर से दूर हो गए हैं और ना जाने कितने लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं. कितने लोगों के सपने टूट गए हैं. गेट वेल सून मेरे प्यारे असम. हर छोटी से छोटी मदद काफी मायने रखती है. जय हिंद.’

असम की स्थिति इस समय बहुत ही ज्यादा खराब है. बाढ़ ने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया है. असम के 35 जिलों में से 32 जिले बाढ़ से प्रभावित है. इन जिलों के 47 लाख लोग बहुत बुरी स्थिति में है. पिछले 7 दिनों में बाढ़ के कारण 44 लोगों की जान गई है. वही 5424 गांव पानी में पूरी तरह से जलमग्न है. पिछले 24 घंटों के अंदर असम में 11 लोगों की जानें गई है.

रियान पराग 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपने कैरियर की शुरुआत की थी. तभी से रियान पराग लगातार किसी टीम का हिस्सा है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स में तीन करोड़ 80 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. उन्होंने आईपीएल के 16 मैचों में 20 से भी कम के औसत से 183 रन बनाए हैं. वही 14 पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 138.64 रहा.

बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन फील्डिंग में रियान पराग ने सभी को प्रभावित किया है. कई मैच में उनके लिए कैचों ने तो मैच का परिणाम बदल दिया. इस सीजन में रियान पराग ने 16 कैच पकड़े हैं और इस सीजन के सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

रियान पराग को प्रोफेशनल क्रिकेट में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन हमेशा वह सुर्खियों में बने रहते हैं. आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी के खिलाफ मैच खेलते हुए हर्षल पटेल से लड़ बैठे थे. इस मामले में उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद क्वालीफायर 1 के मुकाबले में अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर भी मैदान पर नाराज होते दिखाई दिए थे क्योंकि अश्विन ने रियान पराग को स्ट्राइक नहीं दिया था. जिसके कारण वह रन आउट हो गए थे.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *