भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार 19 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से 3.3 ओवर के बाद मैच को रोक दिया गया और यह सीरीज बराबरी पर खत्म हुई.
इस मैच के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह सीरीज बिल्कुल भी याद करने योग्य नहीं है. इस मैच में ऋषभ पंत रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिया है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने ऋषभ पंत की सबसे बड़ी कमजोरी को उजागर करते हुए कहा है कि ‘ऋषभ पंत ओवरवेट है जिसके कारण तेज गेंदबाज के सामने विकेट कीपिंग करते हुए नीचे नहीं बैठ पाते हैं.’
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दानिश कनेरिया ऋषभ पंत के फिटनेस के बारे में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दानिश कनेरिया ने कहा है कि ‘मैंने पंत की एक बात नोटिस की है जब कोई तेज गेंदबाज गेंदबाजी करता है तो ऋषभ पंत नीचे नहीं बैठते. वह खड़े रहते हैं. उस समय वह अपने पैरों की उंगलियों पर नहीं होते.’
उन्होंने आगे कहा है कि ‘मुझे लगता है कि ऋषभ ओवरवेट है, जिसके कारण वह नीचे से ऊपर समय से नहीं आ सकते हैं. यह उनकी फिटनेस को लेकर सबसे बड़ी चिंता का विषय है. क्या वह 100% फिट है?’ दानिश कनेरिया का मानना है कि ऋषभ पंत को कप्तान के रूप में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का भरपूर सहयोग मिला है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने उनका भरपूर साथ दिया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने जीता है. वही उसके बाद के दो मुकाबले भारत ने जीता है. लेकिन फाइनल मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो सका और यह सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है.