बीसीसीआई ने बुधवार 15 जून को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. पहली बार इस टीम में राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया है. इस टीम की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है. इस टीम में संजू सैमसन और सुर्य कुमार यादव की वापसी हुई है. लेकिन इस 17 सदस्य टीम में राहुल तेवतिया को जगह नहीं मिली है.
राहुल तेवतिया ने भी राहुल त्रिपाठी की ही तरह आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. राहुल तेवतिया ने आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आईपीएल के इस सीजन में राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए 16 मैच खेले हैं. जिसमें 147.62 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे. लेकिन टीम में जगह नहीं मिलने के बाद राहुल तेवतिया काफी निराश दिखाई दे रहे हैं.
टीम में जगह नहीं मिलने के बाद राहुल तेवतिया ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘उम्मीदें दर्द देती है.’
राहुल तेवतिया को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. भारतीय टीम को आयरलैंड दौरे पर दो T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मैच 26 जून को और दूसरा मैच 28 जून को डबलिन में खेला जाएगा.
आयरलैंड के लिए चुनी गई भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है:- ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.