T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। पहले T20 के पहले भारतीय टीम ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की है। इस दौरान पास समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक भी लाइमलाइट में रहे। आई पी एल 2022 के इस सीजन के दौरान दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी करने का लक्ष्य रखा था। और आईपीएल खत्म होते-होते दिनेश कार्तिक ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिनेश कार्तिक ने लगभग 3 साल के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। और अगर भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की माना जाए तो इस सीजन के पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक को फिनिशर की भूमिका मिल सकती है। अगर दिनेश कार्तिक को मौका मिलेगा तो उन पर आईपीएल के प्रदर्शन को दोहराने का दबाव हो सकता है।
इस तरह राहुल द्रविड़ ने भी दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में सिलेक्शन को लेकर कुछ बातें बताएं राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से बातचीत के दौरान कहा कि यह साफ है और स्पष्ट भी है दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन और कौशल के वजह से भारतीय टीम में वापसी की है। दिनेश कार्तिक की जिस भी टीम में खेले हैं उसमें फर्क पैदा करने में सफल हुए हैं। इसलिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है।
राहुल द्रविड़ के बातों से साफ लग रहा है कि वह भी दिनेश कार्तिक को इस सीजन T20 में भारतीय टीम में देखना चाहते हैं। इस दौरान अगर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन टीम में जगह मिल जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी। अगर हम दिनेश कार्तिक के आई पी एल 2022 के सीजन के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने इस सीजन में 16 मैच खेले l
जिसमें उन्होंने 183 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए l दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के इस सीजन में 22 छक्के लगाए lउन्होंने आई पी एल 2022 के सीजन में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के तरफ से खेला। दिनेश कार्तिक ने अपने कैरियर में 92 वनडे मैच और 32 T20 मैच खेले हैं l