‘विराट कोहली आउट होंगे ऐसा लग ही नहीं रहा था, शुक्र है रहाणे ने उन्हें रन आउट करवाया’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन ने 2020-21 में खेली गई वार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड टेस्ट का एक किस्सा सुनाया है. इस टेस्ट मैच के पहली पारी में विराट कोहली 74 रनों के स्कोर पर रन आउट हुए थे. इसी से संबंधित किस्सा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन ने सुनाया है.

इस टेस्ट मैच में विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की थी. लेकिन रहाणे और कोहली के बीच मिक्स अप हुआ और विराट कोहली रन आउट हो गए. जो इस मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. क्योंकि भारतीय टीम 188/4 से 244 पर ऑल आउट हो गई थी.

‘बंदों में था दम’ डॉक्यूमेंट्री में टिम पैन ने कहा है कि ‘मुझे स्वीकार करना होगा कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो अच्छी लय में नजर आ रहे थे. वह जब 20-30 पर थे, तब लाइट्स चालू हो गई थी. उसकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वह आउट होंगे. मुझे ऐसा लग रहा था कि यहां हम लोग बहुत ही मुश्किल में फंस गए हैं. लगभग 15 मिनट तक मेरा बुरा हाल था. उसके साथ रहाणे भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे.’

टिम पैन ने आगे कहा है कि ‘वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. शुक्र है रहाणे ने उसे रन आउट करवा दिया. वह एहसास शानदार था. खासतौर से तब जब आपको लग रहा हो कि आप खेल से बाहर हो चुके हो. वह इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे कि हम एक भी मौका नहीं बना पा रहे थे. तब सचमुच यह एक उपहार की तरह लगा. वह एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. जो इतनी आसानी से रन बना रहे थे. वह एक ऐसा पल था जिसने पूरे खेल को ही बदल कर रख दिया था. मुश्किल परिस्थिति में एक नए बल्लेबाज के लिए पिंक बॉल से रन बनाना काफी कठिन होता है.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *