भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पेटीएम T20 सीरीज का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जा रहा है l साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था l जिसके बाद भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया l
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत तेज रही, लेकिन उनका पहला विकेट तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान के रूप में गिर गया l टेम्बा बवुमा ने 8 गेंदों पर दो चौके की मदद से 10 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट हो गए l उनका शानदार कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आगे बढ़कर लपक लिया l
इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए प्रिटोरिअस को भेजा गया l जिन्होंने आते ही चौके और छक्के लगाना शुरू कर दिया l उन्होंने भारतीय स्पिनर यूज़वेंद्र चहल को चौके और छक्के जड़े, इतना ही नहीं इसके बाद गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या के ओवर में उन्होंने 3 छक्के जड़ दिए l
ड्वेन प्रीटोरियस काफी खतरनाक रूप से बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम बहुत जल्दी-जल्दी रन बनाकर 212 दिन के लक्ष्य को आराम से हासिल कर लेगी, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने हर्षल पटेल को पावरप्ले का आखिरी ओवर करने के लिए भेजा, जिसके दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल ने एक धीमी रफ्तार से फुलटोस गेंद फेंकी l
प्रीटोरियस इस गेंद को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और उनका ऑफ-स्टंप उखड़ गया l आउट होने से पहले प्रीटोरियस ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 13 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 29 रन बना डाले l उनका विकेट छठवे ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा l इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए वंडर दुसैन क्रीज पर आए हैं l