‘अब प्रेशर दक्षिण अफ्रीका पर है, क्योंकि इंडिया आसानी से हारेगा नहीं’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मैच भारतीय टीम ने 48 रनों से जीत कर इस सीरीज में अपने आपको जिंदा रखा है. शुरुआती दो मैच जीत कर दक्षिण अफ्रीका ने कई लोगों को हैरान कर दिया था. भारतीय टीम के तीसरे मैच में शानदार वापसी को देखते हुए ऋषभ पंत की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अगले दो मैच जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

शुरुआती दो मैच हारने के बाद भी भारत ने अपने टीम में कोई बदलाव नहीं किया. जिसका परिणाम विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे मैच के दौरान देखने को मिला. इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर भारत को 179 रनों तक पहुंचा दिया.

दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज ने भी अपने प्रदर्शन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को सांस भी नहीं लेने दिया. इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल ने अपने कोटे के 4 ओवर में 20 देकर 3 विकेट हासिल किए और सबसे सफल गेंदबाज बने. वही हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर में चार विकेट लेकर 25 रन दिए. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए हैं.

इस शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि भारतीय टीम अपनी जमीन पर आसानी से मैच नहीं हारेगी और अब दबाव दक्षिण अफ्रीकी टीम पर होगा. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि ‘जिस तरह भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की है उसका श्रेय हर्षल पटेल और यूज़वेंद्र चहल को जाता है. मुकाबला अब काफी दिलचस्प हो गया है. पहले लग रहा था कि प्रोटियाज टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया और सीरीज में वापसी करा दी.’

इंजमाम ने आगे बोलते हुए कहा कि ‘अब दक्षिण अफ्रीका पर दबाव है. क्योंकि भारतीय टीम अपने घर में आसानी से नहीं हारेगी. टीम के युवा चेहरों की तारीफ करनी चाहिए. क्योंकि वह इस सीरीज में लड़ रहे हैं. भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के नहीं रहने के बावजूद युवा बल्लेबाजों ने एक शानदार जीत हासिल करने में सफलता पाई है.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *