दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का कप्तान ऋषभ पंत अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. अपने खेल से पूरी दुनिया को लोहा मनवाने वाले ऋषभ पंत खेल के साथ-साथ अपने आलीशान जिंदगी जीने के लिए भी जाने जाते हैं.
24 वर्षीय ऋषभ पंत की कुल संपत्ति करोड़ों में हैं. आईपीएल में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत की इस समय कुल संपत्ति लगभग 66.42 करोड़ रुपए है. 2021 में ऋषभ पंत की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर यानी 39 करोड़ रुपये थी.
ऋषभ पंत के पास काफी शानदार कार कलेक्शन है. जिसमें Merecedez, Audi A8 और Ford शामिल हैं, जिसकी कीमत क्रमश: 2 करोड़, 1.80 करोड़ और 95 लाख रुपये है.
कार कलेक्शन के साथ ही ऋषभ पंत के पास उत्तराखंड के हरिद्वार में एक आलीशान डिजाइनर घर भी है. पंत के घर के कमरे काफी बड़े-बड़े हैं और उसमें लकड़ी का काम किया हुआ है. कमरे का डिजाइन बेहद मॉडर्न है और उसमें पेंटिंग्स भी लगी हुई है. पंत के बेडरूम में ज्यामितीय, मोनोक्रोम लेआउट है. पंत के परिवार में मां सरोज और बहन साक्षी है.
ऋषभ पंत ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों में 40.85 की औसत से 1920 रन बनाए हैं. वही 24 एकदिवसीय मैचों में 32.50 के औसत से 715 रन बनाए हैं. साथ ही 44 टी20 मुकाबले में 24.55 की औसत से 712 रन बनाए है.