भारत ने गुरुवार 9 जून को अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका से 7 विकटों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे. लंबे समय के बाद भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने वापसी की है. इस मैच में दिनेश कार्तिक को सिर्फ 2 गेंदें खेलने को मिली. वही इस मैच में हार्दिक पांड्या ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 258.33 की स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी खेली है.
बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी कर हार्दिक पांड्या के टी20 विश्व कप 2021 के दौरान राष्ट्रीय टीम में आखिरी बार देखे जाने के बाद भारतीय T20 टीम में वापस आने के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. हार्दिक पांड्या ने कहा है कि ‘लंबे समय के साथ अपने देश के लिए खेलना हमेशा महत्वपूर्ण रहता है. मैं भारतीय टीम में नए सिरे से वापसी कर रहा हूं और वापस आने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में पहली बार शामिल गुजरात टाइटंस को अपने घरेलू मैदान पर ट्रॉफी दिलाई है. आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ गेंद और बल्ले से भी काफी प्रभावित किया है. फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 3 विकेट लेकर 17 रन दिए. वही अपनी टीम के लिए बेहतरीन 34 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसके बाद हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम से ब्रेक के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा है कि ‘मैंने जिस प्रक्रिया का पालन किया है. उस पर मुझे गर्व है. मैंने 6 महीने कैसे बिताये हैं, उसके बारे में कोई नहीं जानता और ना ही इस बारे में कोई जानता है कि इस दौरान मैं किस दौर से गुजरा हूं.’
हार्दिक ने आगे बताया है कि ‘मैं सुबह 5 बजे उठ कर रोज मैच का अभ्यास करता था. फिर दोबारा मैं 4 बजे शाम में अभ्यास करता था. इसके बाद खुद को पर्याप्त आराम देने के लिए मैं रात 9:30 बजे तक सो जाता था. मैंने उस दौरान बहुत सारी कुर्बानियां दी है. मैंने उस दौरान काफी मेहनत की है. जिसका परिणाम मुझे आईपीएल में देखने को मिला है.’ अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले T20 विश्व कप 2022 के साथ हार्दिक पांड्या का लक्ष्य भारतीय टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है.