इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है l जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन का विशाल सा स्कोर बना दिया है l यह स्कोर वनडे क्रिकेट का सबसे सर्वाधिक स्कोर है l
नीदरलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उनका पहला विकेट दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जेसन रॉय के रूप में गिरा l उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन ही बनाए l हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया l
ओपनर बल्लेबाज साल्ट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 122 रन बना दिए l वही पहले विकेट गिरने के बाद आए डेविड मलान ने भी 109 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद 125 रन बनाए l इंग्लैंड के बल्लेबाज यही तक ना रुके और इसके बाद भी रनों का सिलसिला लगातार चलता रहा l
विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने 70 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 14 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रन बनाए l हालांकि कप्तान इयोन मॉर्गन ने कोई भी रन नहीं बनाया l वही लियाम लिविंगस्टोन ने भी तूफानी अंदाज में 22 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए l
लियाम लिविंगस्टोन ने पारी के 46 ओवर में नीदरलैंड के स्पिन गेंदबाज फिलिप बोइससेवेन के ओवर में 4 छक्के और दो चौके जड़ दिए l लिविंगस्टोन ने इस ओवर में कुल 32 रन ठोक डाले l ताजा समाचार मिलने तक नीदरलैंड की टीम ने 19.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना दिए हैं l