‘मैंने आईपीएल को बनाया और बीसीसीआई मुझे ही भूल गयी’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले पांच सालों के लिए यानि आईपीएल 2023 से आईपीएल 2027 तक के मीडिया राइट 48 हजार करोड़ से अधिक में बेचे हैं. इसको लेकर इस समय बीसीसीआई और आईपीएल की चर्चा पूरे जोरों पर है. लेकिन इस सबके बीच एक नाम गायब है जिसने आईपीएल को जन्म दिया. उस शख्स का नाम है ललित मोदी.

ललित मोदी वह इंसान है जिसके बारे में कहा जाता है कि आईपीएल उनके दिमाग की ही उपज है. आईपीएल के मीडिया राइट्स अरबों में बिकने के बाद आईपीएल के जनक ललित मोदी का प्रतिक्रिया सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. इस समय आईपीएल के तर्ज पर ही पूरी दुनिया में कई लीग खेले जा रहे हैं.

मिहिर पुरोहित नाम के एक यूजर ने ललित मोदी की याद में एक ट्वीट किया था. जिसमें लिखा था कि ‘बीसीसीआई को ललित मोदी साहब को शुक्रिया कहना चाहिए, क्योंकि उसके बिना आईपीएल संभव नहीं हो सकता था.’

ललित मोदी ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए अपना दर्द बयां किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘उन्होंने यहां तक की मेरे नाम पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. आईपीएल के किसी भी कमेंट्री के दौरान मेरा नाम नहीं लिया जा सकता है. यह उनका डर है, क्योंकि इसको बनाने के लिए उन्होंने कुछ भी नहीं किया है. लेकिन यह मुझे परेशान नहीं करता है. छोटा दिमाग और केकड़े की मानसिकता है यह. लेकिन वह इस तथ्य को नहीं मिटा सकते हैं कि मैंने इसे बनाया है. मेरे लिए यही काफी है.’

ललित मोदी की अगुवाई में है आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था. जिसके वह पहले चेयरमैन भी थे. इसके बाद बीसीसीआई और उनके बीच रिश्ते खराब हो गए थे और उनके ऊपर 125 करोड़ रुपए के घपले का आरोप लगा था. इसके बाद ललित मोदी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत आरोपी घोषित किया गया था और उन पर केस भी चला था. जिसके बाद उन्हें देश छोड़ना पड़ा था.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *