केविन पीटरसन ने चुनी IPL की बेस्ट प्लेइंग XI, धोनी-कोहली-रोहित को किया बाहर

आईपीएल 2022 का खिताब इस सीजन की नई टीम गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर अपने नाम कर लिया है. इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत कई खिलाड़ियों ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. वही कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है.

आईपीएल के खत्म होने के बाद इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन ने प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. केविन पीटरसन ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में 5 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है. हालांकि आईपीएल के नियम के मुताबिक कोई भी टीम ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल कर सकता है. ‘

इस सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने केविन पीटरसन को काफी प्रभावित किया है. इस सीजन में हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल के इस सीजन में अपने खेलें मैचों में हार्दिक पांड्या ने 487 रन बनाए हैं. वही 8 विकेट भी हासिल किए हैं. आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया है.

केविन पीटरसन ने अपनी आईपीएल टीम ऑफ द ईयर में ऑरेंज कप विजेता जोस बटलर और क्विंटन डिकॉक को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी है. आईपीएल के इस सीजन में जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 863 रन बनाकर ऑरेंज कप जीता है. वही क्विंटन डिकॉक ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए 508 रन बनाए हैं.

केविन पीटरसन ने तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल और चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर को रखा है. मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रविचंद्रन अश्विन और राहुल तेवतिया को रखा है. गेंदबाजी की जिम्मेवारी केविन पीटरसन ने उमरान मलिक, यूज़वेंद्र चहल और जोश हेजलवुड को दी है. इस टीम का कप्तान केविन पीटरसन ने हार्दिक पांड्या को बनाया है.

केविन पीटरसन की बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- जोस बटलर, क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रविचंद्रन अश्विन, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, यूज़वेंद्र चहल और जोश हेजलवुड.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *