वीडियो : विराट कोहली ने दिखाया प्रसिद्ध कृष्णा को आईना, जड़ दिया थप्पड़ चौका

भारतीय टीम और लीसेस्टरशायर के बीच ग्रेस रोड मैदान पर खेले जा रहे अभ्यास मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने पूरी लय में नजर आए हैं. इस अभ्यास मैच में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. टॉप ऑर्डर के नाकाम रहने के बाद भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की. इसी दौरान लीसेस्टर के लिए खेल रहे भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का नमूना दिखाया.

भारतीय पारी के 38वें ओवर के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने विराट कोहली के सामने पटकी हुई गेंद डालने की कोशिश की. लेकिन विराट कोहली ने गेंद को पढ़ लिया था और इस गेंद पर शानदार चौका लगाकर यह जता दिया कि सामने विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह शॉट प्रसिद्ध कृष्णा के लिए किसी थप्पड़ से काम नहीं था.

इस मैच के दौरान विराट कोहली लीसेस्टर के लिए खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों से बीच-बीच में बातचीत करते हुए नजर आए हैं… इस मैच में जसप्रीत बुमराह ऋषभ पंत चेतेश्वर पुजारा और प्रसिद्ध कृष्णा भारत के खिलाफ लीसेस्टर की तरफ से खेल रहे हैं. इस मैच में विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली है.

पिछले साल भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेले गए थे. लेकिन इस सीरीज का एक मैच कोरोना के कारण नहीं हो सका था. पुन:निर्धारित समय के अनुसार वही टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम अपना पूरा दमखम दिखा रही है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *