इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है.
टॉप ऑर्डर के परास्त हो जाने के बाद विराट कोहली और केएस भरत ने पारी की जिम्मेदारी संभालते हुए स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया है. इस दौरान विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे थे और उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे. लेकिन लीसेस्टर के तेज गेंदबाज रोमन बॉकर ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट करके उसके सपनों को तोड़ दिया.
आउट होने के बाद विराट कोहली काफी नाखुश दिखाई दिए और अंपायर से भिड़ते हुए नजर आए. विराट के पैड पर जब गेंद लगी तो फिल्डिंग कर रहे टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की. जिसके बाद अंपायर ने काफी समय बाद विराट कोहली को आउट करार दिया. जैसे ही अंपायर ने उंगली खड़े किए वैसे विराट कोहली के होश उड़ गए और वह इशारों ही इशारों में अंपायर से अपनी नाराजगी प्रकट की. इसके बाद विराट कोहली अंपायर से 11 सेकंड तक अंपायर से पूछते रहे कि उन्हें आउट किस तरह दिया गया.
इस अभ्यास मैच में डीआरएस उपलब्ध नहीं था. जिसके कारण विराट कोहली को पवेलियन वापस जाना पड़ा. लेकिन सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का मानना है कि विराट कोहली आउट नहीं थे. विराट कोहली के नाराजगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक एक बार फिर अंपायर के फैसले पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं.