विराट कोहली भारतीय टीम का चमकता हुआ सितारा था जिससे विपक्षी टीमों की आंखें चौंधिया जाती थी. विराट कोहली काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. शायद उनकी फॉर्म उनसे रूठी हुई है, जिसके कारण विराट कोहली के सामने छोटे-मोटे गेंदबाज भी ब्रेट ली और शोएब अख्तर की तरह नजर आने लगे हैं. विराट कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है.
विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में निकला था. उसके बाद से विराट कोहली का बल्ला खामोश है. आईपीएल 2022 के दौरान भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा और आरसीबी के लिए खेलते हुए विराट कोहली के बल्ले से 22.73 की औसत से मात्र 341 रन निकले थे.
भारतीय टीम को विराट कोहली के फार्म को लेकर चिंता का मुख्य कारण इस साल भारत को एशिया कप और टी20 विश्व कप खेलना है. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि अगर विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकलता है तो उनका आलोचना होना तय है और इस बात को कोई नहीं रोक सकता है. कपिल देव ने विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर चर्चा की है.
एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा है कि ‘अगर आप रन नहीं बना रहे हैं तो हमें लगेगा कि इसमें जरूर कुछ गलती है. हम आपमें सिर्फ एक चीज देखते हैं आपका प्रदर्शन और आपका प्रदर्शन अगर अच्छा नहीं रहा तो आप लोगों से चुप रहने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. आपका बल्ला और प्रदर्शन बोलना चाहिए और कुछ नहीं.’
कपिल देव ने आगे कहा है कि ‘विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को शतक लगाए हुए काफी लंबा समय बीत गया है. मुझे भी तकलीफ होती है. वह हमारे लिए हीरो की तरह है. हमने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि हम एक ऐसे खिलाड़ी को देखेंगे जिसकी तुलना सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से कर सकेंगे. लेकिन फिर उन्होंने अपने प्रदर्शन से हम लोगों को तुलना करने के लिए मजबूर कर दिया. विराट कोहली लगभग पिछले 2 सालों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. यह बात हम सभी को परेशान करती है. मानसिक तौर पर उसको अपना प्रदर्शन ठीक करना होगा.’
विराट कोहली ने साल 2022 में 6 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें 23.67 की औसत से केवल 142 रन बनाए हैं. साल 2011 में विराट कोहली ने एक 11 टेस्ट मैचों में 28.21 की औसत से केवल 536 रन बनाए थे. वही 2022 में तीन टेस्ट मैचों में मात्र 189 रन बनाए हैं.