‘उस पर भी युवराज सिंह की तरह IPL में महंगे बिकने का दबाव रहा’

पहले विश्व कप विजेता टीम के भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि ईशान किशन के प्रदर्शन पर आईपीएल 2022 के सबसे महंगे प्राइस टैग का असर पड़ा है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में दो करोड़ के बेस प्राइस वाले ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड रुपए में अपने टीम का हिस्सा बनाया था. ईशान किशन इस आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन ईशान किशन का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा.

ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 32 की औसत से सिर्फ 418 रन बनाए थे. इस दौरान उसके बल्ले से मात्र तीन अर्धशतक निकले. लेकिन ईशान किशन एक भी शतक नहीं लगा पाए. कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि आईपीएल के इस सीजन में ईशान किशन पर महंगे प्राइस टैग का दबाव नजर आया है.

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने यूट्यूब अनकट पर कहा है कि ‘आईपीएल के इस सीजन में ईशान किशन को 15 करोड़ के प्राइस टैग का दबाव महसूस हुआ है. कभी-कभी हम इससे सहमत नहीं होते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि जब आपको जैकपोट लगता है तो ऐसा हो सकता है. यह अच्छी बात है कि ईशान किशन को आईपीएल मेगा ऑक्शन में इतना पैसा मिला.’

कपिल देव ने आगे बताया कि ‘कोई भी फ्रेंचाइजी बेवकूफ नहीं होता है जो किसी भी खिलाड़ी को इतना ज्यादा पैसा देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाएं. फ्रेंचाइजी जानती है कि यह खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली है. इसलिए उनसे अधिक अपेक्षाएं रहती है और किसी भी कीमत पर अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहती है. लेकिन कभी-कभी खिलाड़ी उस दबाव को महसूस करता है जिसका असर उसके प्रदर्शन पर पड़ता है.’

पूर्व कप्तान कपिल देव ने सिक्सर किंग युवराज सिंह का उदाहरण देते हुए कहा है कि ‘वह भी आईपीएल में महंगे बिकने के बाद काफी दबाव में नजर आए थे. 2014 के ऑक्शन में युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स जो इस समय दिल्ली कैपिटल्स है ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. उस सीजन में युवराज सिंह ने 14 मैचों में 34 की औसत से केवल 376 रन ही बना पाए थे. कपिल देव ने आगे कहा कि हमने युवराज सिंह पर ज्यादा पैसा मिलने का दबाव साफ-साफ देखा था. यहां तक इसे यूवी ने भी महसूस किया था.’

ऐसा ही दबाव दिनेश कार्तिक, इरफान पठान और यूसुफ पठान पर भी देखने को मिला था. इनको भी ऑक्शन में ज्यादा पैसे मिले थे. कई बार ज्यादा पैसा मिलने से खिलाड़ी के प्रदर्शन पर दबाव पड़ता है. हालांकि कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी भी है जो बिना किसी दबाव के निडर होकर खेलते हैं. आईपीएल में असफल रहने के बाद ईशान किशन सब कुछ भुला कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में ईशान किशन ने दो अर्धशतक लगाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन पारियों में 55 की औसत और 157.69 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन ने 48 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी. वही विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे मैच में 35 गेंदों पर 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली है और अपनी काबिलियत को साबित किया है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *