आईपीएल 2023 से लेकर आई पी एल 2027 तक के मीडिया राइट्स लगभग 46 हजार करोड़ रुपए में बिकने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों और पूर्व अंपायरों की पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. वही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि ‘यह बेहद आवश्यक है कि हम अपने पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखें. खिलाड़ी बोर्ड के लिए जीवन रेखा की तरह है और बोर्ड के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि खेल से संन्यास लेने के बाद हम उनका ध्यान रखें. अंपायर गुमनाम नायकों की तरह है जिसके योगदान को बीसीसीआई अच्छी तरह से समझता है.’
इसी बीच पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ट्विटर के माध्यम से बीसीसीआई को शुक्रिया कहा है. मोहम्मद कैफ ने अपने ट्वीट में अपने पिता को लेकर बात करते हुए लिखा है कि ‘मेरे पिता ने 60 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने लगभग 3000 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच शतक भी लगाए थे. पैसे नहीं होने की स्थिति मैं भी उनकी पीढ़ी ने इस खेल को बढ़ने में मदद की है. उसके योगदान को ध्यान में रखकर बीसीसीआई ने बड़ा दिल दिखाया है.’
मोहम्मद कैफ ने आगे लिखा है कि ‘थैंक्स बीसीसीआई, यह सेवानिवृत्त खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखता है. मेरे पिता, मोहम्मद तारिफ, पेंशन मिलने पर हमेशा बहुत खुश रहते हैं. पैसा सुरक्षा देता है, पहचान आपको गौरवान्वित करती है.’
बीसीसीआई द्वारा की गई घोषणा के बाद प्रथम श्रेणी के जिन खिलाड़ियों को पहले 15 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलती थी. उन्हें अब 30 हजार रुपए मिलेंगे. वही जिन पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को 37,500 रुपये पेंशन मिलते थे. उन्हें 60 हजार और 50 हजार रुपये पेंशन पाने वालों को 70 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेंगे.
जिन अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी को 30 हजार रुपये मिलते थे. उन्हें अब 52 हजार 500 रुपये मासिक पेंशन मिलेंगे. वहीं 2003 से पहले सन्यास लेने वाले और 22 हजार 500 रुपये पाने वाले फर्स्ट क्लास के क्रिकेटरों को अब 45 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेंगे.