भारतीय टीम इस समय काफी कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही है. स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारतीय टीम लगातार दो मैच अपनी ही धरती पर दक्षिण अफ्रीका से हार गई है और भारतीय टीम पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. इस सीरीज के पहले बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा के साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया था.
बीसीसीआई का यह फैसला भारतीय टीम के लिए महंगा साबित हो रहा है. इसी बीच भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार के बाद एक पत्रकार ने रोहित शर्मा को आड़े हाथों लिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उस पत्रकार को आईना दिखा दिया है.
पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘एक तरफ जहां भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संघर्ष कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा आराम फरमा रहे हैं.’ यह ट्वीट रोहित शर्मा के प्रशंसकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उसके प्रशंसक इस पत्रकार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
प्रशंसकों ने जवाब देते हुए कहा है कि ‘इस सीरीज में केवल रोहित शर्मा ही नहीं आराम फरमा रहे हैं. बल्कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी आराम कर रहे हैं. ऐसे में ऐसी बेतुकी बातें ना करें.’
एक यूजर ने लिखा है ‘मतलब कुछ भी ट्वीट करोगे जर्नलिस्ट होकर.’ वही दूसरे यूजर ने लिखा है ‘वह भी इंसान है. उसे भी छुट्टी चाहिए होता है. बेटर यू स्टॉप टॉक रवीश.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘विराट क्यों रेस्ट कर रहा है यह बता.’