आईपीएल 2022 में सातवें स्थान पर रहने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक शानदार मर्सिडीज-एएमजी जी 63 4मैटिक एसयूवी खरीदी है. जर्मन कार निर्माता के प्रमुख डीलरशिप ने एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें श्रेयस अय्यर नई एसयूवी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.
यह एसयूवी मशहूर वैगन सीरीज का टॉप मॉडल है. इसमें एएमजी 4.0-लीटर, ट्विट टर्बो वी8 इंजन है, जो 585 एचपी के साथ 850 न्यूटन मीटक टॉर्क जनरेट होता है. यह एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. मर्सिडीज एएमजी जी 63 कुल 9 रंगों में उपलब्ध है. इनमें मैग्नेटाइट ब्लैक मैटेलिक, brilliant ब्लू, सेलेनाइट ग्रे मैटेलिक, मोजावे चांदी, इरिडियम सिल्वर मैटेलिक, रुबेलाइट रेड, पोलर व्हाइट, ओब्सीडियन ब्लैक और एमरल्ड ग्रीन कलर शामिल हैं.
लैंडमार्क कार्स मुंबई ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है ‘भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को एक बिल्कुल नई मर्सिडीज-बेंज जी 63 के लिए बधाई. यह कार बेजोड़ ऑफ-रोड और ऑन-रोड क्षमताओं के साथ लैस है. हम स्टार परिवार में आपका स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप इस गाड़ी को चलाने में उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपकी कवर ड्राइव देखने में आता है.’
भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की अंतरराष्ट्रीय T20 घरेलू सीरीज में दिखाई देंगे. सीरीज की शुरुआत 9 जून से होने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में, दूसरा मैच 12 जून को कटक में, तीसरा मैच 14 जून को विशाखापट्टनम में, चौथा मैच 17 जून को राजकोट में और पांचवां मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने पांच मैचों की अंतरराष्ट्रीय T20 घरेलू सीरीज का कप्तान केएल राहुल को बनाया है.
श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स 14 मुकाबलों में मात्र छह मुकाबले जीतकर प्लेऑफ से बाहर हो गई थी. लेकिन श्रेयस अय्यर ने इन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाते हैं या नहीं. तो दोस्तों आप लोगों को क्या लगता है. श्रेयस अय्यर इस सीरीज में कैसी बल्लेबाजी करेंगे. आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें.