भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ईशान किशन के 48 गेंदों पर 76 रन के बदौलत 212 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत में काफी पिछड़ती हुई नजर आ रही थी. लेकिन तीसरा विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर और राशि वन डर डुसैन ने काफी संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है. दोनों ने मिलकर बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की है. इस दौरान डुसैन को एक जीवनदान भी मिला है. जो भारत के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रहा है. इसके बाद डुसैन ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली है.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डुसैन ने 17 में ओवर में हर्षल पटेल को रिमांड पर लेते हुए शानदार 22 रन बनाए. हर्षल पटेल की इस ओवर की पहली गेंद स्लो फुल टॉस थी. जो ऑफ स्टंप के बाहर राउंड द विकेट गेंद थी. इस गेंद पर डुसैन ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का लगा दिया.
इस ओवर की दूसरी गेंद को भी डुसैन ने रात में तारा बना दिया और शानदार छक्का लगा दिया है. हर्षल पटेल की यह गेंद पैरों पर फुल टॉस थी. जिसे आसानी से 6 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दिया. इस ओवर की तीसरी गेंद को भी डुसैन ने डीप मिडविकेट की ओर से 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया है. हर्षल पटेल की यह गेंद स्लोवर डिलीवरी ऑफ स्टंप के बाहर थी.
इस ओवर की पांचवी गेंद को डुसैन ने मिडविकेट के ऊपर से 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया. इसके साथ ही हर्षल पटेल के इस ओवर में डुसैन ने 22 रन बना डाले. और इसके साथ हैं डेविड मिलर और डुसैन के बीच शानदार 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई. डुसैन ने मात्र 12 गेंदों पर 30 रन पूरे कर लिए हैं. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए राशि वन डर डुसैन के बेहतरीन 75 रन और डेविड मिलर के शानदार 64 रन के बदौलत 5 गेंद बाकी रहते हुए ही इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है.