भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 180 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया है.
इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. इस दौरान ईशान किशन अपने पुराने रंग में नजर आए हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज के खिलाफ खूब रन बटोरे हैं. इस मैच में ईशान किशन ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और दो छक्कों की मदद से बेहतरीन 54 रनों की पारी खेली हैं. ईशान किशन इस मैच में काफी विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी दौरान उनका सामना 12वें ओवर में केशव महाराज से हुआ और उन्होंने अपने बल्ले का दम महाराज को दिखाया.
भारतीय पारी के 12वें ओवर के दौरान केशव महाराज अपने कोटे का दूसरा ओवर लेकर आए थे. अपने कोटे के पहले ओवर में महाराज ने सिर्फ 8 रन दिए थे और इस ओवर के 3 गेंदों पर भी सिर्फ 2 रन ही बने थे. लेकिन इसके बाद ईशान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए इस ओवर की चौथी गेंद पर शानदार चौका लगा दिया. फिर इसके अगली गेंद पर ईशान किशन ने बेहतरीन छक्का लगाया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन ने रचनात्मक शॉट खेलते हुए बल्ले के फेस गेंद को सहलाकर 4 रन प्राप्त किया. इस तरह केशव महाराज के इस ओवर में ईशान को 16 रन मिले.
इस मैच में दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारतीय टीम के लिए इस मैच में करो या मरो वाली स्थिति है. क्योंकि भारत पिछले दो मैच हारकर इस सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है. अगर यह मैच भी भारत हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी. खास बात यह है कि पिछले दोनों मैचों में भी दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी किया था और दोनों ही मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है.