भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी ही आउट होकर पवेलियन चले गए. इस दौरान टीम के युवा स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एनगिडी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
इस मैच में ईशान किशन पूरे फॉर्म में नजर आ रहे थे. ईशान किशन की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह ड्रेसिंग रूम से ही आक्रामक बल्लेबाजी करने का मूड बना कर मैदान पर बल्लेबाजी करने आए हैं. लेकिन ईशान किशन की विस्फोटक पारी का प्रशंसक ज्यादा देर तक आनंद नहीं उठा सके और लूंगी एनगिडी ने ईशान किशन को आउट कर उसके पारी का अंत कर दिया. इस मैच में ईशान किशन ने 7 गेंदों पर 2 छक्के की मदद से 15 रनों की पारी खेली है.
ईशान किशन केशव महाराज के ओवर में 5 गेंदों पर 15 रन बना चुके थे. ऐसे में लग रहा था कि ईशान किशन एनगिडी की गेंदों पर भी आक्रामक शॉट खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन हुआ इसका उल्टा और लूंगी की गेंद पर ईशान किशन आउट होकर चलता बने. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लूंगी एनगिडी ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद राउंड द विकेट से स्लोअर ऑफ कटर करते हुए ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
लूंगी की गेंद यार्कर लेंथ पर की गई थी. जो कि बल्लेबाज तक पहुंचते-पहुंचते डीप करती चली गई. ईशान किशन इस गेंद को नहीं पढ़ सके और गेंद बल्लेबाज को बिट करते हुए स्टंप को उड़ा ले गई. इसके साथ ही ईशान किशन की पारी का अंत हो गया.
ईशान किशन को आउट करके लूंगी ने अपनी टीम के लिए पहली सफलता हासिल की. वहीं केशव महाराज के ओवर में हुई धुलाई का भी बदला ले लिया. ईशान किशन के बाद लूंगी ने ऋतुराज गायकवाड को आउट करके उसकी पारी का भी अंत कर दिया.