भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने बेहतरीन खेल के दम पर काफी कम समय में लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई थी. अपने प्रदर्शन के बदौलत इरफान पठान ने भारतीय टीम को कई मैच जिताने में अहम योगदान दिया था.
इरफान पठान को अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था. एक बार मैच खेल कर लौटते समय बस में इरफान पठान की जमकर पिटाई हो गई थी. इरफान पठान ने अब खुद इस किस्से को सभी के साथ शेयर किया है.
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर इरफान पठान ने मध्यप्रदेश के भिंड से जुड़े इस किस्से को बताते हुए कहा है कि ‘मैं क्रिकेट मैच खेलने के लिए मध्यप्रदेश के भिंड में गया हुआ था. मैच खत्म होने के बाद में बस से लौट रहा था. बस में भीड़ बहुत ज्यादा थी और सीट में पीछे टेक लगाने के लिए कुछ नहीं था. इसलिए बहुत संभलकर बस में बैठना पड़ रहा था.’
उन्होंने आगे बताया कि ‘जब भी कोई गड्ढा आता था तो ड्राइवर जोर से ब्रेक मारता था और अपना बैलेंस बनाने के चक्कर में जो भी मिलता था उसे पकड़ लेता था. ज्यादातर आगे वाली सीट को पकड़ लेता था. अचानक बहुत जोर का झटका लगा और मैं खुद को संभालने के लिए आगे वाली सीट को पकड़ लिया. कुछ देर के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है.’
इरफान पठान ने आगे बताया कि ‘मैंने अपना बैलेंस बनाने के चक्कर में आगे की सीट पर बैठी महिला का चोटी पकड़ लिया था. इसके बाद क्या था. बस में सवार लोगों ने मेरी जमकर धुनाई कर दी. लोगों को लगा था कि मैंने जानबूझकर महिला की छोटी पकड़ी है. काफी समझाने के बाद उन लोगों को यकीन हुआ कि मैं सच बोल रहा हूं.
उन्होंने आगे बताया कि ‘मैंने लोगों को बताया कि गिरने से बचने के लिये मेरे हाथों में अचानक महिला की चोटी आ गई थी. मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. इसके बाद लोगों को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मुझसे माफी मांगी.’ इरफान पठान अपने समय के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2007 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. जिसे आज तक लोग भूल नहीं पाए हैं. उस मैच में इरफान पठान ने अपने कोटे के 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया था.