दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल एक बार फिर पूरी दुनिया पर छा गई है. इसका कारण है आने वाले 5 सालों यानि 2023 से लेकर 2027 तक के लिए इसके बिकने वाले मीडिया राइट्स. आईपीएल 2023 से लेकर आईपीएल 2027 तक के टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स बिक चुके हैं. इसके लिए कई बड़ी कंपनियों में मुकाबला देखने को मिली और इस दौरान काफी ऊंची बोलियां भी लगी है.
इंडियन प्रीमियर लीग ने इतिहास रचते हुए अगले 5 सालों के लिए टीवी और मीडिया राइट्स की बोली में नए रिकॉर्ड बनाए हैं. यह बोली 44075 करोड़ रुपए पर जाकर रुकी हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार टीवी का राइट्स सोनी टीवी ने खरीदा है. वही डिजिटल राइट्स रिलायंस जियो ने खरीदा है.
आईपीएल 2023 से लेकर आईपीएल 2027 तक के टीवी राइट्स 57.5 करोड़ रुपए में बिकी है. वही डिजिटल राइट्स 50 करोड़ रुपए में बिके हैं. जिसका मतलब है एक मैच की कीमत 107.5 करोड़ रुपए होगी. अगर ऑक्शन की बात करें तो टीवी राइट्स का बेस प्राइस 49 करोड रुपए होगा. वही डिजिटल राइट्स का बेस प्राइस 33 करोड़ रुपए रखा गया है. हालांकि इसका अभी तक ऑफिशियल ही घोषणा नहीं हुआ है.
इस ऑक्शन के बाद आईपीएल ने ईपीएल (इंग्लिश प्रीमीयर लीग) को पीछे छोड़ दिया है. वही मीडिया राइट्स में आईपीएल से आगे सिर्फ एनएफएल (नेशनल फुटबॉल लीग) ही है. आने वाले समय में आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी बन जाएगी तो किसी को आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए.