‘धोनी को फोन करो या राहुल से बात करो’, ऋषभ पंत के लिए आई ऑस्ट्रेलिया से सलाह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में से दो मैच मैं लगातार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद ऋषभ पंत की कप्तानी पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं. अगर भारतीय टीम मंगलवार 14 जून को खेले जाने वाले तीसरा मैच हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से ऋषभ पंत के लिए एक सलाह आई है.

ऋषभ पंत की खराब हो रही स्थिति को देखते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने कहा है कि ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों से सलाह लेनी चाहिए. ऋषभ पंत को केएल राहुल के चोटिल हो जाने की वजह से दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था. भारत को इस सीरीज में जिंदा रहने के लिए तीसरा मैच जीतना निहायत ही जरूरी है. भारतीय टीम के लिए तीसरे मैच में करो या मरो वाली स्थिति हो गई है.

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए ब्रेड हॉग ने कहा है कि ‘ऋषभ पंत अभी कप्तान है. ऋषभ पंत को इस समय अधिक निर्णय लेना चाहिए और बीच में नियंत्रण रखना चाहिए. ऋषभ पंत को अपने निर्णय के बीच में किसी को आने नहीं देना चाहिए और ना ही अधिक प्रभावित होना चाहिए. अगर उसे कुछ सीखने की आवश्यकता है तो वह महेंद्र सिंह धोनी या केएल राहुल को फोन करके बात कर सकते हैं.’

ब्रैड हॉग ने आगे कहा है कि ‘भारत में कप्तानी हमेशा चर्चा का बिषय रही है और उस समय खासकर ज्यादा रहती है जब भारत मैच हार रहा हो. किसी ने कमेंट किया है कि रोहित शर्मा ने 2022 में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. रोहित शर्मा 11 मैचों में से 11 मैच जीते हैं, जबकि किसी और ने कप्तानी की है तो सात मैच में से सातों मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

याद रहे कि रोहित शर्मा ने इस साल भारत से बाहर कप्तानी नहीं की है. रोहित शर्मा की कप्तानी का तब तक इंतजार करते हैं जब तक विदेशी धरती पर ना आ जाए और देखें वह उस समय दबाव को कैसे संभालते हैं.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *