राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के बीच आईपीएल 2022 के एक लीग मैच में जुबानी जंग देखने को मिली थी. हालात इतने बदतर हो गए थे कि दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी. दोनों खिलाड़ियों के बीच ऑन फील्ड लड़ाई पर रियान पराग ने चुप्पी तोड़ी है.
लाइव स्ट्रीम के दौरान रियान पराग ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा है कि ‘आईपीएल 2021 में जब हम मुंबई में आरसीबी के खिलाफ खेल रहे था, तब हर्षल पटेल ने मुझे आउट किया था. जब मैं आउट होकर चुपचाप पवेलियन वापस जा रहा था, तब हर्षल पटेल ने हाथ से जेस्चर दिखाया कि निकल यहां से.’
यह सब मैंने मैदान पर नहीं देखा. जब मैं होटल गया तब वहां पर रीप्ले में मैंने उसे ऐसा करते हुए देखा था. यह बात मेरे दिमाग में बैठ गई थी. रियान पराग ने आगे कहा कि ‘इस आईपीएल सीजन के आखिरी मैच में जब मैंने उसे मारा तो मैंने भी वही जेस्चर इशारा किया. उस समय ना तो मैंने गाली दी थी और ना ही कुछ बोला था. बस यही हुआ था.’
बाद में जो कुछ भी हुआ सिराज ने फालतू में मुझे बुलाया था. जब पारी खत्म हुआ तब मैंने छक्का मारा और मैं वापस पवेलियन जा रहा था. तब सिराज मुझे बुलाता है और कहता है ओए इधर आ बच्चा है बच्चे की तरह समझ गया. फिर मैंने सिराज से कहा ‘भैया मैं तो आपको दिखाई ही नहीं दे रहा हूं और आपको तो मैं कुछ बोल भी नहीं रहा हूं.’