करोड़ों के इस आलीशान बंगले में रहते हैं नए कप्तान हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी के दम पर इस सीजन की नई टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. इस जीत ने हार्दिक पांड्या के लिए भारतीय टीम की कप्तानी का रास्ता खोल दिया. इसके बाद कई भारतीय दिग्गजों ने भी हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग कर डाली.

भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच 26 जून को और दूसरा मैच 28 जून को आयरलैंड के डबलिन में खेला जाएगा. आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चयनकर्ताओं ने कप्तान बनाया है. हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या दोनों भाई लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. विश्व क्रिकेट में दोनों भाइयों ने बहुत ही कम समय में काफी दौलत और शोहरत हासिल की है.

हार्दिक पांड्या के पास मुंबई में 30 करोड़ रुपए का आलीशान घर है, जो लगभग 3838 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इस फ्लैट में हार्दिक पांड्या के साथ उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी रहते हैं. इस फ्लैट में 8 बेडरूम हैं. डीएनए की एक खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या का यह फ्लैट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में स्थित है. इस फ्लैट में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी रहते हैं. इस अपार्टमेंट में जिम, गेमिंग जोन और एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी है.

इस सोसाइटी में एक जिम एरिया भी है, जहां पर हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल पांड्या के साथ एक्सरसाइज करते हैं. इस सोसाइटी में जिम के अलावा एक प्राइवेट थिएटर, स्काई लाउंज, बड़ा सा स्विमिंग पूल, इनडोर गेमिंग जोन भी मौजूद है. इस अपार्टमेंट से अरब सागर का बहुत ही खूबसूरत नजर नजारा दिखाई देता है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

हार्दिक पांड्या एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. इससे पहले दोनों भाई बड़ोदरा के एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते थे. यह दोनों भाई के कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आज उन्हें गुजरात के एक छोटे से घर से मुंबई के आलीशान घर में पहुंचा दिया है. दोनों भाई सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं.

हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप के बाद आईपीएल 2022 में क्रिकेट के मैदान पर नजर आए थे. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए 15 मैच खेले हैं जिसमें 487 रन बनाए हैं. साथ ही 8 विकेट भी हासिल किया है. उन्होंने अपने कैरियर की शानदार गेंदबाजी आईपीएल 2022 के फाइनल में किया था.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *