भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार 14 जून को विशाखापट्टनम में खेला गया. पिछला दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार वापसी की है. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली है. वही गेंदबाजों ने 5 गेंद बाकी रहते हुए दक्षिण अफ्रीका के दसों विकेट गिरा दिए हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर युवा गन गेंदबाज उमरान मलिक को नीली जर्सी में देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लेकिन इस मैच में भी उमरान मलिक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाये है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उमरान मलिक को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है.
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने उमरान मलिक की तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर से की है. उन्होंने कहा है कि ‘पिछली बार मैं एक भारतीय खिलाड़ी को देखने के लिए काफी उत्साहित था और वो थे सचिन तेंदुलकर और अब मैं उमरान मलिक को देखने के लिए काफी उत्साहित हूं. लेकिन शायद टीम पहले तीसरा मैच जीतना चाहेगी और इसके बाद एक्सपेरिमेंट करने के बारे में सोचेगी. यह सब वाईजैग की पिच पर निर्भर करेगा.’
सुनील गावस्कर ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि ‘भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और यूज़वेंद्र चहल के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने वाला नहीं है. आप विकेट हासिल करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं. लेकिन क्या पिछले दोनों मैचों में भुवनेश्वर कुमार के अलावा और कोई गेंदबाज विकेट लेते हुए दिखा. यही कारण है कि पहले मैच में भारत 211 रन बनाकर भी मैच हार गई थी. ऐसे में अब टीम में बदलाव करते हुए उमरान मलिक को विकेट टेकिंग ऑप्शन के रूप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.’
दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 7 विकेट से और दूसरा मैच 4 विकेट से जीता है. लेकिन तीसरे मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के टीम को 19.1 ओवर में ही रोक दिया और यह मैच भारत में ने 48 रनों से जीत लिया है. तीसरे मैच में हर्षल पटेल ने चार विकेट और यूज़वेंद्र चहल ने 3 विकेट हासिल किए हैं. वही भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं.