भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में दो मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत रविवार 26 जून से करेगी. इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज संजू सैमसन की भारतीय टीम में वापसी हुई है. सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन को अपने बल्लेबाजी में सुधार करने की सलाह दी है.
स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया है कि ‘संजू सैमसन को टी-20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें शॉट चुनने में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा है कि हर कोई दूसरा मौका पाने के लिए तैयार बैठा है लेकिन आपको इस पर कब्जा जमाना होगा.’
उन्होंने आगे कहा है कि ‘संजू सैमसन में शानदार प्रतिभा होने के बावजूद अपने गलत शॉट चयन के कारण उन्हें नीचे ला दिया है. वह पहले ही गेंद से आक्रमण करना चाहते हैं तो शॉट चयन में सुधार होगा तो वह बहुत अधिक सही होगा. चाहे वह भारत के लिए हो या उसकी फ्रेंचाइजी के लिए. फिर कोई उनसे टीम में उनकी स्थिति के बारे में नहीं पूछेगा.’
संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल के 17 पारियों में 146.79 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं. जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है. संजू सैमसन के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचने में मदद मिली. आईपीएल के पहले संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था. इस सीरीज के दो पारियों में 37 गेंदों का सामना करते हुए संजू सैमसन ने 154.05 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए थे.
आयरलैंड दौरे पर भारत की T20 टीम इस प्रकार है:- हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल , आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.