पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दो विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर ने इस साल के अंत में होने वाले T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. यह टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में अपना परचम लहराते हुए नजर आएगी.
गौतम गंभीर द्वारा चुनी गई इस प्लेइंग इलेवन में काफी सरप्राइज है. इस टीम का पहला सरप्राइज है ऋषभ पंत को इस प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना है. उसकी जगह गौतम गंभीर ने केएल राहुल को मौका दिया है. केएल राहुल इस टीम में बतौर बल्लेबाज पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. वही स्टंप के पीछे ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे.
सोचने वाली बात है कि आईपीएल में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन इस सबके बावजूद गौतम गंभीर ने अपनी टीम में दिनेश कार्तिक को जगह नहीं दी है. आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ खेलने वाले दीपक हुड्डा को इस टीम में गौतम गंभीर ने जगह दिया है. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है. यह खबर TWELFTH MAN TIMES के हवाले से मिली है.
इस टीम में गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को कप्तानी के साथ-साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी है. वही इनका साथ ईशान किशन देते हुए दिखाई देंगे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव और चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली को जगह दी है. ऑलराउंडर के रूप में गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या को सातवें स्थान पर रखा है.
गौतम गंभीर का टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, यूज़वेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.