भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 T20 मैच की सीरीज का चौथा मैच राजकोट में खेला जा रहा है l इस मैच में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने एक बार फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया है l एक बार फिर से वह गैर जिम्मेदारी भरा शॉट खेलकर अपना विकेट उपहार में दे आए l जिसके बाद क्रिकेट फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं l
भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में 23 गेंदों का सामना करते हुए केवल 17 रनों का योगदान दिया l अपनी पारी के दौरान वह केवल दो चौके ही लगा पाएं और एक बार फिर से विकेट की बाहर की गेंद को खेलने के चक्कर में कैच आउट होकर वापस पवेलियन चले गए l
जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ऋषभ पंत को काफी ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं l कुछ लोगों का मानना है कि ऋषभ पंत कप्तानी के दबाव के कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जबकि कुछ लोग सीधे-सीधे पंत को भारतीय टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं l
आपको बता दें कि कप्तान ऋषभ पंत ने इस टी-20 सीरीज में सिर्फ 57 रन ही बनाए हैं l T20 मैच में जहां बल्लेबाज 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाने का प्रयास करते हैं, वही ऋषभ पंत का इस मैच में स्ट्राइक रेट 73.91 रहा जो कि आमतौर पर कोई भी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में खेलता है l भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा, नहीं तो दक्षिण अफ्रीका की टीम यह सीरीज जीत जाएगी l