‘चोट तो बहाना है, शेट्टी की बेटी को घुमाना है,’ प्रशंसक ने केएल राहुल को लताड़ा

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर यूके पहुंच गई है. लेकिन इस दौरे पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल नहीं होंगे. केएल राहुल को चोट की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले ही केएल राहुल ग्रोइन इंजरी के चलते सीरीज के बाहर हो गए थे और अब बीसीसीआई ने उन्हें इलाज के लिए जर्मनी भेजा है.

केएल राहुल इलाज के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं. लेकिन वहां से एक तस्वीर उन्होंने साझा की है. जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. जर्मनी पहुंचकर केएल राहुल ने जो तस्वीर साझा की है. उसके कैप्शन में राहुल ने लिखा है कि ‘आपकी दुआ चाहिए.’ लेकिन प्रशंसकों ने दुआ देने के बजाय अथिया शेट्टी को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

आईपीएल 2022 में सभी मैच खेलने वाले केएल राहुल अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लगातार मुकाबले नहीं खेल पा रहे हैं. लेकिन प्रशंसकों को यह बात बिल्कुल भी पच नहीं रही है. और उन्होंने राहुल की चोट को साइड में रखते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

एक प्रशंसक ने केएल राहुल को ट्रोल करते हुए अथिया शेट्टी का नाम लेकर लिखा है कि ‘चोट तो एक बहाना है शेट्टी की बेटी को घुमाना है.’ वहीं एक अन्य प्रशंसक ने लिखा है कि मजे करो.’ वही दूसरे प्रशंसक ने लिखा है कि ‘भाई थोड़ा फिट हो जा नहीं तो T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *