जब से हार्दिक पांड्या ने अपने कप्तानी के डेब्यू सीजन में आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया, तब से प्रशंसक हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग कर रहे थे. अब प्रशंसकों की यह कामना पूरी हो गई है और हार्दिक पांड्या को आयरलैंड में खेले जाने वाले दो टी20 मैचों की सीरीज का कप्तान बना दिया गया है.
भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी आयरलैंड में खेले जाने वाले T20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण हार्दिक पांड्या को इस सीरीज का कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज में एक तरफ तो हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है.
हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के बाद प्रशंसकों का एक ग्रुप काफी खुश है. वही प्रशंसकों का दूसरा ग्रुप हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने पर काफी नाखुश है और बीसीसीआई पर सवाल उठा रहे हैं.
कई प्रशंसकों का यहां तक भी कहना है कि बीसीसीआई ने कप्तानी को मजाक बनाकर रख दिया है. हर किसी को कप्तान बनाया जा रहा है. एक प्रशंसक ने कहा है कि आजकल कप्तानी मिलना कितना आसान हो गया है कि हर कोई कप्तान बन रहा है. बीसीसीआई को इस बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए.