‘आठ महीने में छह कप्तान, मैंने ऐसी योजना नहीं बनाई थी’

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार करते हुए कहा है कि अलग-अलग प्रारूपों में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले छह कप्तानों के साथ काम करना कुछ ऐसा रहा है, जिसकी मैंने योजना नहीं बनाई थी. साथ ही उन्होंने उसके सकारात्मक पक्षों के बारे में बात करते हुए यह भी कहा है कि भारत के कप्तान में लगातार बदलाव होने से उन्हें टीम में लीडर बनने का अवसर मिला है.

राहुल द्रविड़ ने पिछले साल नवंबर महीने में रवि शास्त्री के मुख्य कोच का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद मुख्य कोच का पदभार संभाला था. पिछले साल जुलाई में श्रीलंका दौरे के दौरान शिखर धवन के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ काम किया है. भारतीय टीम के आयरलैंड में दो मैचों के छोटे दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है.

राहुल द्रविड़ ने कहा है कि ‘यह रोमांचक और चुनौतीपूर्ण भी रहा है. पिछले आठ महीनों में लगभग छह कप्तान रहे हैं, जिसके साथ मुझे काम करना था. जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरी इस तरह की कोई योजना नहीं थी. कोरोना महामारी के कारण यह मजबूरी में किया गया था. इसके चलते टीम के कार्यभार का प्रबंधन और कप्तानी में भी कुछ बदलाव कर रहे हैं.’

मुख्य कोच का पदभार संभालने के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भी बातचीत किया है. उन्होंने इस साल के शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बारे में इशारा करते हुए कहा है कि ‘हम लगातार सीख रहे हैं. और इसमें सुधार कर रहे हैं. पिछले आठ महीनों में बेहतर होने के मौके मिले हैं. हमने बहुत से अलग-अलग लोगों के साथ काम करने का प्रयास किया है. जो काफी अच्छा रहा है.’

उन्होंने बातचीत करते हुए आगे कहा कि ‘जब मैं पिछले आठ महीनों में पीछे मुड़कर देखता हूं तो दक्षिण अफ्रीकी दौरे में टेस्ट सीरीज थोड़ा निराशाजनक दिखाई देता है.’ राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2022 में युवा प्रतिभाओं के शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त किया है और उम्मीद किया है कि आने वाले समय में यह भारतीय टीम को मदद करेगा.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *