भारतीय क्रिकेटर से मांगे 10 लाख रुपए, जमकर पीटा, क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन पर 21 वर्षीय एक क्रिकेटर के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन पर आरोप है कि उसने एक युवा खिलाड़ी से लाखों रुपए की रिश्वत मांगने के साथ उसके साथ मारपीट भी की है. इस खबर के बाद क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है.

21 वर्षीय युवा खिलाड़ी आर्य सेठी के पिता ने मामला दर्ज करवाते हुए उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि पदाधिकारियों ने उनके बेटे को खेलने के लिए रोका और खेलने के लिए उससे 10 लाख रुपए की मांग की गई. पैसे नहीं दिए जाने के बाद पदाधिकारियों ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज भी किया गया.

जिसके बाद पुलिस ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के 7 पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होने के बाद उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन एक बड़े विवाद में फंसता हुआ नजर आ रहा है. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड के खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि इस मामले को अब बीसीसीआई के समक्ष ले जाया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसोसिएशन के सचिव माहिम वर्मा समेत 7 लोगों के खिलाफ घूसखोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन का नाम पहली बार विवादों में नहीं आया है. इससे पहले भी एसोसिएशन गलत कारणों से सुर्खियों में रहा है.

हाल ही में खबर आया था कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों को ₹100 प्रतिदिन भत्ता देता है. उस समय यह खबर काफी सुर्खियों में था. news9 की एक रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों को ₹100 मासिक भत्ते का भुगतान पिछले 12 महीनों से किया जा रहा था. जबकि एक मजदूर का औसत भत्ता उत्तराखंड में ₹800 प्रति माह तय है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *