भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक के 55 रनों के बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 170 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में दिनेश कार्तिक के बाद सबसे ज्यादा 46 रन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बनाया है.
आईपीएल में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद दिनेश कार्तिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी धमाल मचा रहे हैं. आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिये फिनिशर की भूमिका निभाने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चौथे मैच में भी फिनिशर की भूमिका निभाई है.
इस मैच में जब भारतीय टीम मुसीबतों से घिरी हुई थी उस समय दिनेश कार्तिक ने संकटमोचन बनकर भारतीय पारी को मुसीबतों से निकाला है. इस मैच में दिनेश कार्तिक ने अपने कैरियर का पहला टी-20 अर्धशतक लगाया है. इस मैच में दिनेश कार्तिक ने नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 27 गेंदों पर 55 रनों की आक्रामक पारी खेली है.
इस मैच में दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के लगभग सभी गेंदबाजों की धुलाई की है. लेकिन ड्वेन प्रिटोरियस की अच्छी से धुलाई कर दी है. दिनेश कार्तिक जब बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन था. भारतीय पारी के 18वें ओवर के दौरान दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस गेंदबाजी करने के लिए आए थे. उसके पहले 3 गेंदों पर दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन 14 रन बना डाले.
वही पारी के आखिरी ओवर में भी दिनेश कार्तिक के सामने प्रिटोरियस थे और पहली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लंबा छक्का लगाकर अपना मंसूबा जाहिर कर दिया था. लेकिन अगली ही गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में दिनेश कार्तिक अपना विकेट गंवा बैठे.
भारतीय पारी के दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 120 रनों के स्कोर तक भी मुश्किल से पहुंच पाएगी. लेकिन दिनेश कार्तिक ने इस करो या मरो वाले मुकाबले में आक्रामक पारी खेलते हुए भारतीय टीम को लड़ने लाइव स्कोर तक पहुंचा दिया. दिनेश कार्तिक की धुआंधार पारी को देखकर प्रशंसक उसे विश्वकप टीम में शामिल करने की मांग शुरू कर दी है.