भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 10 सालों में नई बुलंदियों को छुआ है. इस दौरान कई बेहतरीन बल्लेबाज और कई शानदार गेंदबाज भारतीय टीम को मिले हैं. जिसमें से कुछ तेज गेंदबाज थे तो कुछ स्पिन गेंदबाज थे. हम लोगों ने जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी देखी है तो रविचंद्रन अश्विन की स्पिन गेंदबाजी भी देखी है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे है.
भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि इस समय भारत में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसकी उत्साहजनक प्रतिभा उन्होंने अपने पिछले 10 सालों में नहीं देखी है. यह गेंदबाज कोई और नहीं आईपीएल 2022 में अपने रफ्तार से सबको हैरान करने वाला सनराइजर्स हैदराबाद का तेज गेंदबाज उमरान मलिक है. जिसने आईपीएल के सीजन में अपनी सभी गेंदे 150Kph की तेज रफ्तार से डाली है. इस समय उमरान मलिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा है. हालांकि इस सीरीज का 2 मैच बीत जाने के बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है.
भारतीय टीम मैनेजमेंट वैसे भी आईपीएल की तुलना में अपनी कंजरवेटिव सोच के लिए जाना जाता है. लेकिन दिलीप वेंगसरकर चाहते है कि उमरान मलिक को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच खेली है और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है. इसमें सबसे खास बात यह है कि दोनों ही मैच में हार के कारणों में गेंदबाज भी एक प्रमुख कारण है. भारतीय टीम जिस गेंदबाजी अटैक के साथ इस मैच में उतरी है. दोनों मैचों में उसने निराश किया है
ऐसी स्थिति में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे मुकाबले में उमरान मलिक को मैदान पर गेंदबाजी करते हुए सभी देखना चाहते हैं. भारत में अभी तक आवेश खान के साथ भुवनेश्वर कुमार और हर्शल पटेल को उतारा है और चौथे विकल्प के रूप में हार्दिक पांड्या को जगह दी है. लेकिन हार्दिक पांड्या इसमें नाकाम साबित हुए हैं. वेंगसरकर का मानना है कि उमरान मलिक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार मौका मिलना ही चाहिए. अब देखना यह है कि उमरान तीसरे मैच में खेल पाते हैं या नहीं.
दिलीप वेंगसरकर ने खलिज टाइम्स से बात करते हुए कहा है कि ‘हर किसी का अपना गेम होता है. लेकिन जिस तरह की गति और सटीकता आईपीएल में उमरान मलिक दिखा चुके हैं. उसके बाद वह भारतीय टीम में खेलने के हकदार हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो खिलाड़ी को टेस्ट करने का यही सही समय होता है.’
उमरान मलिक का मानना है कि ‘वह किसी गेंदबाज के गति का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मेहनत नहीं कर रहे हैं. बल्कि वह अपने सटीकता पर फोकस कर रहे हैं.’ वेंगसरकर का मानना है कि ‘उमरान मलिक भारतीय टीम में खेलने के लिए इसलिए भी हकदार हैं. क्योंकि उनके पास तेज गेंदबाजों वाली आक्रामकता है. उमरान मलिक पिछले 10 सालों से मेरे द्वारा देखा गया सबसे होनहार खिलाड़ी में से एक है. मैं उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा करेगा. क्योंकि वह फिट है और उसके पास एक तेज गेंदबाज वाली आक्रामकता भी है. उसको भारतीय टीम ने लंबे समय तक बने रहना चाहिए.’