भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बहुत जल्दी नए रोल में नजर आने वाले हैं. धोनी बहुत जल्द ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने तमिल फिल्मों के मेगास्टार थलपति विजय की फिल्म को प्रोड्यूस करने का निर्णय लिया है. इसके लिए थलपति विजय और महेंद्र सिंह धोनी के बीच डील फाइनल हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मेगास्टार थलपति विजय ने एक एग्रीमेंट साइन किया है.
2020 में धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी रावत धोनी के साथ मिलकर धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को लांच किया था. यह कंपनी अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है. जानकारी के मुताबिक धोनी इस फिल्म में कैमियो रोल में भी नजर आ सकते हैं. अब आपको पर्दे पर दो सुपरस्टार को एक साथ एक्टिंग करते हुए देखने का मौका मिल सकता है.
इस खबर के आने के बाद से महेंद्र सिंह धोनी और थलपति विजय के प्रशंसक काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक प्रशंसक ने इस खबर के बाद ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘अरे माही मत करो यह सब’. वहीं एक अन्य प्रशंसक ने लिखा है कि ‘??????? ऐसा हुआ तो मैं खुशी से मर जाऊंगा’. वही दूसरे प्रशंसक ने लिखा है कि ‘??????? ऐसा हुआ तो मैं खुशी से मर जाऊंगा’.
इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर धोनी और तमिल मेगास्टार थलपति विजय छाए हुए हैं. दोनों के प्रशंसकों के लिए यह डबल धमाके जैसा है. महेंद्र सिंह धोनी इस समय चेन्नई में काफी लोकप्रिय हैं. वही थलपति विजय दक्षिण भारतीय फिल्म में एक बड़ा नाम है. ऐसे में सब को उम्मीद है कि जब दो महारथी एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगे तो धमाल जरूर होगा. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहुत जल्द ही धोनी इस बारे में घोषणा कर सकते हैं.
इस समय तमिल सिनेमा में एक्टर थलपति विजय एक बड़ा नाम है. उसका पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है, लेकिन पूरी दुनिया उन्हें थलपति के नाम से ही जानती है. विगत 20 वर्षों से थलपति विजय दक्षिण भारतीय फिल्मों में तहलका मचा रहे हैं. थलपति विजय ने अब तक 67 फिल्मों में काम किया है और महेंद्र सिंह धोनी के साथ यह उनका 68वां फिल्म हो सकता है. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं. वह एक्टर के अलावा प्लेबैक सिंगर भी हैं. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी.