आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या ने धोनी द्वारा दिए गए एक सलाह को याद करते हुए बताया कि यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है. राजकोट में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 82 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. इस मैच में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने बहुमूल्य योगदान दिया है. जिसके कारण भारतीय टीम इतने बड़े अंतर से जीतने में सफल रही. इस जीत के साथ ही भारत इस सीरीज में 2-2 से बराबर पर आ गई है.
दिनेश कार्तिक से बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने बताया कि वह हमेशा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हमेशा आभारी रहेंगे, क्योंकि उन्होंने मुझे परिपक्व होने में काफी मदद की है. धोनी ने हार्दिक से कहा था कि हमेशा अपने खेल के बजाय अपने टीम पर ध्यान देना चाहिए.
जब दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या से गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने और भारत के लिए खेलने के अंतर के बारे में पूछा तो हार्दिक ने अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में धोनी द्वारा दी गई एक सलाह को याद किया. हार्दिक ने bcci tv द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में इस बात का जिक्र किया है.
इस वीडियो में हार्दिक ले कहा है कि ‘अपने शुरुआती दिनों में माही भाई से मैंने एक सवाल किया था. मैंने पूछा था कि आप दबाव को कैसे झेलते हो. इस पर माही भाई ने बहुत ही सरल सलाह देते हुए कहा कि ‘अपने खुद के स्कोर के बारे में सोचना छोड़ दो और यह सोचना शुरू कर दो कि आपकी टीम को क्या चाहिए. यह सलाह आज भी मुझे याद है. जिससे अभी मैं जो हूं, मुझे उस तरह का खिलाडी बनने में काफी मदद मिली है.’
इस मैच में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने 65 रनों की बेहतरीन साझेदारी की है. जिस के दम पर भारतीय टीम को एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफलता मिली है. इस मैच में दिनेश कार्तिक ने 203.7 की स्ट्राइक रेट से नौ चौके और दो छक्के की मदद से 27 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली है. वही हार्दिक पांड्या ने 148.39 की स्ट्राइक रेट से तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाए हैं.