भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी में भारतीय टीम ने 2 विश्वकप और आईपीसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया है. धोनी की बल्लेबाजी के पूरी दुनिया के लोग दीवाने है. भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी धोनी के स्वभाव से खासे प्रभावित है.
यूज़वेंद्र चहल ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए बहुत बड़ी बात कही है. आईपीएल 2022 में यूज़वेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है और इस सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया है.
युजवेंद्र चहल ने यूट्यूब के मशहूर शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में बातचीत करते हुए कहा है कि ‘मुझे महान एम एस धोनी से वनडे कैप प्राप्त हुआ था. वह एक लीजेंड है. मैं पहली बार उनके साथ खेला था तो मैं उनसे बात भी नहीं कर पा रहा था. लेकिन वह इतनी अच्छी तरह से बात कर रहे थे कि आपको भी आश्चर्य होगा कि क्या यह वास्तव में महेंद्र सिंह धोनी ही है.’
यूज़वेंद्र चहल ने जून 2016 में जिंबाब्वे दौरे के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से वनडे कैप प्राप्त किया था. इसके बाद चहल को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में मौका मिला था.
यूज़वेंद्र चहल दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के विनम्र स्वभाव से काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा है कि ‘जब मैं जिम्बाब्वे में उनसे पहली बार मिला था तो मैं उन्हें माही सर कहता था. इसके बाद उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि मुझे माही, धोनी, महेंद्र सिंह धोनी या भाई आप जो भी चाहते हो कह कर बुलाओ. लेकिन सर नहीं.’
युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में गजब का प्रदर्शन किया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 27 विकेट हासिल किए है. वह आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बने हैं. युजवेंद्र चहल ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलते हुए 46 एकदिवसीय मैच में 25.32 की औसत और 4.92 की इकॉनमी से 81 विकेट हासिल किए हैं.