आई पी एल 2022 में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाली है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा जीत हासिल किया है। लेकिन फैंस के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिरकार टूर्नामेंट के बीच में ही रविंद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला क्यों किया है। जिस सवाल का जवाब खुद महेंद्र सिंह धोनी ने दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी से बातचीत के दौरान कहां की, मुझे लगता है कि रविंद्र जडेजा को पिछले सीजन से ही पता था की उन्हें इस सीजन में कप्तानी करने का मौका मिल सकता है। मैंने शुरूआती के दो मुकाबलों में उनकी अच्छी कप्तानी और काम देखी और चीजों में दखल भी दी I जिसके बाद मैंने उन्हें कमान संभालने दी, सीजन के अंत में आप यह नहीं चाहते कि कोई आपके बारे में सोचें कि मैं सिर्फ टॉस करने के लिए कप्तान था।
महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा के बारे में बातचीत के दौरान बताया कि, जब आप कप्तान बनते हैं तो जिम्मेदारियां बहुत बढ़ जाती है। लेकिन यह सारे काम उनके प्रदर्शन से साबित होता है। कप्तान के तौर पर आपको मुश्किलें और अहम फैसले के तौर से गुजरना पड़ेगा। आपको अपनी फैसला का जिम्मेदारी खुद उठाना पड़ेगा। हमें बैटिंग, बॉलिंग, और फील्डिंग करने वाला जड्डू पसंद है हम अपना बेहतरीन फील्डर को खो रहे थे। हम डीप मिडविकेट के तरफ फील्डिंग को लेकर काफी परेशान थे। हमने 17 से 18 कैसे छोड़ी है जो कि हमारे लिए बहुत ही मुश्किल की बात है।
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन पूरे 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ दो मुकाबले ही जीत पाए हैं इसका मतलब यह नहीं है कि रवींद्र जडेजा का कप्तानी कैरियर खत्म हो चुका है। इस बात की पूरी गारंटी है कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद एक बार फिर से रविंद्र जडेजा अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।