भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ईशान किशन के 48 गेंदों पर 76 रन के बदौलत 212 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया है. इस मैच में मेजबान भारत की पारी के दौरान श्रेयस अय्यर को बहुत बड़ा जीवनदान मिला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और एक चौके की मदद से शानदार 36 रन बनाए है. इस दौरान श्रेयस अय्यर को एक जीवनदान भी मिला और वह आउट होते-होते बच गए. इस मैच के दौरान ऐसी परिस्थिति पैदा हो गई जिसके कारण श्रेयस अय्यर पिच के बीच में खड़े दिखाई दिए. लेकिन विकेटकीपर श्रेयस अय्यर को आउट करने में नाकाम रही.
यह घटना भारतीय पारी की 11वें ओवर की है. जब दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज इस ओवर की गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर के तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट मारना चाहते थे. लेकिन वह गेंद को मिस कर गए. इस दौरान श्रेयस अय्यर पिच पर काफी आगे निकल गए थे. इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के पास श्रेयस अय्यर को स्टंप आउट करने का भरपूर मौका था. लेकिन श्रेयस अय्यर का किस्मत बुलंदी पर था. क्विंटन डी कॉक गलती कर बैठे और गेंद उसके हाथों से नीचे गिर गई.
इस ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन को भी आउट करने का भरपूर मौका था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के तीन फिल्डरों के बीच गेंद गिरने के बावजूद ईशान किशन को आउट करने में वे नाकाम रहे. दरअसल इस गेंद पर ईशान किशन ने शॉट मारा लेकिन गेंद मिस हिट हो गई. इस ओवर में दक्षिण अफ्रीका के फिल्डरों के पास दो-दो खिलाड़ियों को आउट करने का भरपूर मौका था लेकिन वे नाकाम रहे. इस मैच में केशव महाराज ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन सफलता के बदले सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है.