भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में हारने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए 48 रनों से यह मैच जीत कर पहली जीत दर्ज की है. इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे हैं. जिन्होंने अपने फिरकी के जादू से अपने कोटे के 4 ओवर में 3 विकेट लेकर 20 रन दिए हैं. जिसके दम पर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 131 रनों के स्कोर पर रोक दिया.
मैच के बाद भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने चहल से बातचीत करते हुए नई सेलिब्रेशन पर सवाल किया. जिस पर चहल ने काफी मजेदार जवाब दिया है. युजवेंद्र चहल और ऋतुराज गायकवाड के बातचीत के वीडियो को बीसीसीआई के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और ऋतुराज गायकवाड टीवी पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में ऋतुराज गायकवाड यूज़वेंद्र चहल से नए जश्न के बारे में सवाल करते हैं. जिसका जवाब यूज़वेंद्र चहल ने बड़े ही मजेदार अंदाज में देते हुए कहा है कि ‘अब थोड़ी उम्र हो गई है तो जब तक कोई बल्लेबाज उंगली नहीं करता है तब तक मेरा अग्रेशन नहीं निकलता.’
इस दौरान चहल ने गायकवाड से नोर्खिया के खिलाफ बाउंसर पर खेले शॉट के बारे में सवाल किया तो गायकवाड ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं अपने फिटनेस ट्रेनर को धन्यवाद देना चाहूंगा. जिसने मेरा कोर स्ट्रैंथ मजबूत किया है.’ इस मैच में ऋतुराज गायकवाड ने दक्षिण अफ्रीका के गन गेंदबाज एनरिक नोर्खिया के एक ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच चौके लगाए हैं.
इस मैच में यूज़वेंद्र चहल ने अपने फिरकी के जादू में दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को इस तरह से बांध दिया कि पूरी टीम हिल कर रह गई. चहल ने ड्वेन प्रिटोरियस और रासी वन डर डुसैं के साथ पिछले मैच के हीरो रहे हेनरिक क्लासेन को अपने स्पिन के दम पर पवेलियन भेज दिया. इस मैच में अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने भी एक-एक विकेट हासिल किए थे.