आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 27 विकेट हासिल किए हैं और पर्पल कैप अपने नाम कर लिया है. वैसे तो युजवेंद्र चहल अपने मजाकिया स्वभाव के लिए काफी मशहूर है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. अब युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है. धनश्री वर्मा ने बताया है कि युजवेंद्र चहल का पहला प्यार क्या है.
राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित पॉडकास्ट में जब धनश्री वर्मा से पूछा गया कि यूज़वेंद्र चहल की खूबसूरत मुस्कान के पीछे राज क्या है तो उन्होंने कहा कि ‘यूजी एक बहुत ही खुशमिजाज इंसान हैं. वह बहुत ही ईमानदार हैं और वह क्रिकेट से प्यार करते हैं. उनका पहला प्यार क्रिकेट है. इसलिए उनके साथियों के आसपास इस माहौल में रहना उनके हमेशा मुस्कुराते रहने और एक सुंदर मुस्कान रखने का कारण है.’
धनश्री वर्मा ने अपने तनाव से निपटने के बारे में बताया कि ‘उसका मानना था कि आईपीएल, वनडे या किसी अन्य खेल को देखने के दौरान किसी अन्य दर्शक की तुलना में वह ज्यादा तनाव महसूस करती है. अब हर कोई जानता है कि मैं बहुत ज्यादा एक्सप्रेसिव हूं. जब लोग आईपीएल, टेस्ट या वनडे जैसे किसी भी टूर्नामेंट को देखने के लिए आते हैं तो उन्हें तनाव महसूस होता है. क्योंकि वह किसी एक टीम का समर्थन करते हैं और उसे जीतता हुआ देखना चाहते हैं. हर कोई चाहता है कि उसकी टीम अच्छा प्रदर्शन करें. यह अब हमारी जिंदगी का हिस्सा है और हमें इसे इस तरह से संभालना होगा कि यह उतना तनावपूर्ण ना हो जितना दिखता है. इस दौरान उन्होंने बताया कि क्रिकेट युजवेंद्र चहल का पहला प्यार है.’
यूज़वेंद्र चहल अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए मशहूर है. आईपीएल 2022 में यूज़वेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं. किसी स्पिनर द्वारा आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने हैं. यूज़वेंद्र चहल के फिरकी गेंद को खेलना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है. वह अपने धीमी गति की गेंदों पर बहुत जल्दी विकेट हासिल कर लेते हैं.