आईपीएल 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा बनाया गया और इस सीरीज के खेले गए तीनों मैचों में आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. लेकिन अभी तक आवेश खान एक भी विकेट हासिल नहीं कर सका है. इसके बाद कई लोग आवेश खान को टीम में जगह देने पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आवेश खान का समर्थन करते हुए कहा है कि इस सीरीज में आवेश खान का जिस तरह से इस्तेमाल हुआ है. उस पर वह हैरान है. आशीष नेहरा को लगता है कि इस सीरीज में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है.
आशीष नेहरा ने आगे कहा है कि ‘कप्तान ने आवेश को अलग-अलग चरणों में गेंदबाजी कराई है. उन्हें लगातार गेंदबाजी का कम ही मौका दिया गया है. अच्छा ओवर डालने के बावजूद उन्हें निरंतर गेंदबाजी नहीं कराई गई है.’ आशीष नेहरा ने आगे कहा है कि ‘अगर भारत किसी ऐसे गेंदबाज को देख रहा है. जो बीच-बीच में और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर सके. तो अनकैप्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इसका बेहतर विकल्प है.’ आशीष नेहरा ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए बताया है कि आवेश खान की जगह पर अर्शदीप सिंह ज्यादा प्रभावी कैसे होंगे
आशीष नेहरा ने कहा है कि ‘अगर आपको लगता है कि भुवनेश्वर कुमार गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा कर विकेट जल्दी हासिल कर लेते हैं तो आप उन्हें तीसरा देने में संकोच नहीं करेंगे. क्योंकि आपके पास हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज है. जो डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं.’
आशीष नेहरा ने आगे कहा कि ‘वैसे यह कहना काफी मुश्किल होगा कि आवेश खान किस चरण में अधिक प्रभावी होंगे. क्योंकि टीम प्रबंधन ने आवेश को पर्याप्त आत्मविश्वास प्राप्त करने का मौका नहीं दिया है. उन्होंने आगे अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन खेल में अलग-अलग समय पर इस्तेमाल भी किया गया है. अगर आप उसे इस तरह से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो शायद अर्शदीप सिंह ज्यादा प्रभावी होगा.’
आशीष नेहरा का कहना है कि ‘चौथे मैच में आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह को खिलाने के अलावा और कोई बदलाव भारतीय टीम में सही नहीं होगा. अगर भारत का उद्देश्य प्रयोग करना नहीं है तो उमरान मलिक को खिलाने में जल्दी बाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि आपको प्रयोग तभी करना चाहिए जब इसकी जरूरत हो.’ नेहरा ने आगे कहा है कि’हम चयनकर्ताओं, कोच या रोहित शर्मा की इस सीरीज को कैसे देखते हैं. यह हम नहीं जानते हैं. लेकिन अभी कई T20 मैच खेलना है और उमरान में भी एक रोमांचक प्रतिभा है. लेकिन उन्हें खिलाने में जल्दी बाजी नहीं करना चाहिए.’