भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में गुरुवार 9 जून को खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ईशान किशन के सबसे ज्यादा 76 रनों के बदौलत 212 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने राशि वन डर डुसैन के बेहतरीन 75 रन और डेविड मिलर के शानदार 64 रन के बदौलत 5 गेंद बाकी रहते हुए ही इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है. इस मैच को जीतकर मेहमान टीम पांच मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है.
दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर बल्लेबाज खुद हैरान रह गया. दक्षिण अफ्रीका के जीत के हीरो रहे डुसैन ने सीरीज की शुरुआत शानदार अंदाज में की है. पहले टी-20 मुकाबले में डुसैन के बल्ले से 48 गेदों पर सात चौके और पांच गगनचुंबी छक्के की मदद से बेहतरीन 75 रन निकले हैं. इस मैच में आवेश खान की एक गेंद उसके बल्ले पर इस तरह से लगी कि उसे बल्ला ही बदलना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 14वें ओवर की दौरान आवेश खान का गेंद डुसैन के बल्ले पर इस तरह से लगा कि बल्ला दो टुकड़ों में बट गया. इसे देखकर डुसैन बल्ले को काफी हैरानी से देखते हुए नजर आए. इसके बाद उन्हें अपना बल्ला बदलना पड़ा. आवेश खान ने इस ओवर की तीसरी गेंद काफी तेज गति से योर्कर डाली थी. इस गेंद पर डुसैन जोरदार शॉट लगाना चाहते थे. लेकिन ऐसा करने में वह नाकाम रहे. इसके बाद जब उन्होंने अपना बल्ला देखा तो उन्हें पता चला कि बल्ला दो हिस्सों में बंट चुका है.
राशि वन डर डुसैन शुरुआत में काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका स्कोर 25 गेंदों पर मात्र 22 रन था. इस समय भारतीय टीम यह मैच साफ-साफ जीतती हुई नजर आ रही थी. लेकिन नया बल्ला हाथ में आते ही राशि वन डर डुसैन काफी आक्रामक बल्लेबाजी करने लगे और मैच का रुख बदल कर रख दिया. उन्होंने देखते ही देखते अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेल डाली. हालांकि इस मैच में मिलर भारतीय टीम के लिए किलर बन गए थे और उन्होंने डुसैन का शानदार साथ दिया.
इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान को छोड़कर बाकी सारे गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए. आवेश खान ने अपने कोटे के चार ओवर में 35 रन खर्च किए है. लेकिन उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं भारत के लिए सबसे महंगे गेंदबाज हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार साबित हुए हैं. जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 43-43 रन दिए हैं. वही बाकी रही-सही कसर अक्षर पटेल ने पुरी कर दी और उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 40 रन लुटा दिए.