‘मैं रोहित शर्मा की बात को सीरियसली नहीं लेता,’ अपनी बेज्जती पर बोले मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी आग उगलती गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर है. अपने कैरियर में मोहम्मद आमिर ने कई दिग्गज बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. वहीं भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि आमिर को ज्यादा चढ़ाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पाकिस्तानी टीम में उससे अच्छे कई तेज गेंदबाज है.

मोहम्मद आमिर का कैरियर विवादों से भरा पड़ा है. उन्हें अपने कैरियर के दौरान बैन का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन बैन खत्म होने के बाद एक बार फिर से मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. रोहित शर्मा ने 2016 टी20 विश्व कप के दौरान मोहम्मद आमिर को एक साधारण गेंदबाज कहा था. जिस पर आमिर ने 6 साल बाद अपने प्रतिक्रिया दी है. एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा के बयान पर अपनी राय दी है. पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज का मानना है कि रोहित शर्मा की बात को सीरियसली नहीं लेना चाहिए.

उसने कहा है कि ‘मैं उनके बयान को सीरियसली नहीं लेता. हर किसी की अपनी-अपनी राय होती है. यह काफी मुश्किल है कि हर कोई मुझे वर्ल्ड क्लास का गेंदबाज कहे. रोहित के बयान पर बुरा मानने जैसा कुछ भी नहीं है. एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में हमें इसे नेगेटिव में नहीं लेना चाहिए. आप हर किसी के फेवरेट नहीं हो सकते हैं.’

रोहित शर्मा से अपनी भिड़ंत के बारे में याद करते हुए मोहम्मद आमिर ने अपना बयान देते हुए कहा है कि ‘इसमें दो राय नहीं है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास के बल्लेबाज है. मैंने जब-जब उनके खिलाफ गेंदबाजी की है तो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस सबके बावजूद में उन्हें वर्ल्ड क्लास का बल्लेबाज मानता हूं.’

2016 टी20 विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा ने मोहम्मद आमिर पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा था कि ‘आमिर के अलावा पाकिस्तान के पास कई अच्छे गेंदबाज है. लेकिन आमिर की बात ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर हो रही है. जो सही नहीं है.’ इस घटना के पूरे 6 साल हो गए हैं और रोहित शर्मा इस समय भारतीय टीम के कप्तान हैं. वही मोहम्मद आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 2016 टी20 विश्व कप में जब रोहित शर्मा का सामना आमिर से हुआ था तब आमिर ने रोहित शर्मा को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था, हालांकि यह मैच भारत जीत गई थी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *